Two-day state-level Quran competition start[/caption]
जोधपुर 17 जनवरी, प्रेस विज्ञप्ति।
जामिया इस्लामिया इशाअतुल उलूम, अक्कल कुवा, महाराष्ट्र एवं दारूल उलूम अल अरबिया अल इस्लामिया जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार से दो दिवसीय राज्य स्तरीय कुरान पढने का काॅम्पिटिशन (प्रतियोगिता) चैखा स्थित मदरसा दारूल उलूम अल अरबिया अल इस्लामिया परिसर में शुरू हुआ।
मदरसे के प्रिन्सीपल मौलाना शाहिद हुसैन नदवी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान के 40 मदरसों के 90 विद्यार्थी भाग ले रहे है। बुधवार को पहले समूह में 18 वर्ष की आयु के कुरान हाफिज छात्रों के बीच कुरान जबानी प्रतियोगिता हुई। दूसरे समुह में 15 वर्ष के मदरसे के वो छात्र जिनको कुरान के 15 पारे याद है उनके बीच कुरान को बेहतर पढने की प्रतियोगिता हुई। तीसरे समुह में मदरसे के वो छात्र जिनको हजरत मुहम्म्मद सल्लललाहो अलैहेवसल्लम की 40 हदीस और उनका अनुवाद याद है उनके बीच प्रतियोगिता हुई।
गुरूवार 18 जनवरी सबुह 8.30 कुरान की सूरत ‘सूर कहफ‘ को अनुवाद के साथ याद सुनाने वालों के बीच चैथा समूह की प्रतियोगिता होगी तथा प्रातः 11 बजे समापन समारोह एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा। गौरतलब यह है कि यह प्रतियोगिता देश के 22 राज्यों में हो रही है राजस्थान में दो समूहों में पश्चिम राजस्थान में जोधपुर एवं पूर्वी राजस्थान में सवाई माधोपुर के कुतुबपुर में हो रही है। इसके बाद इन राज्यों के विजेताओं के बीच महाराष्ट्र में राष्ट्रीय स्तरीय ये प्रतियोगिता आगामी मार्च 2018 में आयोजित की जायेगी।
गुरूवार को होने वाले समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि देश के ख्यातिनाम इस्लामी शिक्षाविद् एवं जामिया इस्लामिया इशाअतुल उलूम, अक्कल कुवा, महाराष्ट्र के कुलपति एवं दारूल उलूम देवबन्द यूपी के पूर्व प्रिन्सीपल मौलाना गुलाम मुहम्मद वस्तानवी होंगे। तथा विशिष्ट अतिथि मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी जोधपुर के प्रेसिडेन्ट पद्मश्री अख्तरूल वासे होंगे। इस मौके पर देश के इस्लामी जानकार, शिक्षाविद् एवं आमजन भी शिर्कत करेंगे।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :

यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now


Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.