#Udaipur गिरफ्तार हुए 2 अपराधी, NIA करेगी जांच
राजस्थान : राजस्थान के उदयपुर में सांप्रदायिक हिंसा देखी गई जिसमें एक व्यक्ति जो व्यवसाय से दर्जी था, उसकी देर शाम हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पहले व्यक्ति को चाकू मारा गया फिर उसे रोड के बीच के जला दिया गया। मृत का नाम कन्हैया लाल है और उसकी एक दर्जी की दुकान थी।
वहीं आपको बता दें कि आरोपियों ने यूट्यूब पर एक वीडियो डाली जिसमे उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज़ अंसारी ने हत्या के बाद एक वीडियो बनाई जिसमे उन्होंने बताया कि किस प्रकार उन्होंने कन्हैया लाल की चाकू मारकर हत्या कर दी है।
उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है। इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। मैं पुन: सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 28, 2022
अधिक जानकारी दें तो आरोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अंसारी को जल्द ही हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से अपील की है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके बाद शांति बनाए रखने का प्रयास करें।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि :
“उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है। इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। मैं पुन: सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं।”
केवल इतना ही नहीं राजस्थान के उदयपुर के साथ-साथ अन्य शहरों जैसे धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सुरजपोल, भोपालपुरा और सविना में भी धारा 144 लगा दी गई है।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.