बिना पैसे के पढ़ाई करना हुआ आसान, नूर नवाज खान ने किया 100 फीसदी मुफ्त शिक्षा का ऐलान
हिंद गुरु अकादमी ने मदनी-100 के नए बैच के प्रवेश परीक्षा की घोषणा की, बच्चों के लिए कई ऑफर्स
मदनी 100 को किया मदीना वाले की तरफ मंसूब, शिक्षा में क्रांति लाने का संकल्प
मुहम्मद अहमद
नई दिल्ली: हिंदू गुरु अकादमी सिर्फ एक कोचिंग सेंटर नहीं बल्कि एक आंदोलन है। इसके दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। यहां बच्चों को पढ़ाया भी जाता है और संस्कार भी दिए जाते हैं। अकादमी का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों का निर्माण करना है जो न्याय और निष्पक्षता के आधार पर सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र और देश का निर्माण कर सकें। यह बात हिंद गुरु अकादमी के संस्थापक नूर नवाज खान ने कही है। NET, IIT और JEE की तैयारी के लिए मदनी-100 योजना के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि हमें मौलाना सैयद अरशद मदनी और सभी बड़ों की दुआएँ मिली हैं। उनकी दुआओं से हमने मदनी 100 को कमली वाले की और स्थानांतरित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को फीस में 20 फीसदी की छूट दी जाएगी. परीक्षा में 90% अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसी तरह 200 बच्चों को 75 प्रतिशत छात्रवृत्ति और 300 बच्चों को 50 प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जाएगी। नूर नवाज खान ने बताया कि कुल फीस एक लाख पच्चीस हजार है (125000), जिसमें 18% जीएसटी को शामिल किया जाएगा।
बता दें कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 नवंबर से चल रही है और 10 दिसंबर तक चलेगी. इसमें 8वीं, 10वीं और 12वीं पास या पढ़ाई करने वाले सभी हिस्सा ले सकते हैं। 18 और 22 दिसंबर को परीक्षार्थी फॉर्म भरेंगे। नूरनवाज खान ने कहा कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों के लिए है. श्री खान ने आगे कहा कि हम ने 2021 में पहले बैच में मदनी-100 के लिए 23 बच्चों को लिया, जिसमें से 7 बच्चे पास हुए. इस कार्यक्रम में धर्म जाति क्षेत्र का कोई बंधन नहीं है, यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर की होगी, सभी छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए लिया जायेगा. गौरतलब है कि हिंद गुरु अकादमी धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय पहचान की ओर बढ़ रही है, वह प्रदर्शन से दुनिया की निगाहें अपनी ओर केंद्रित करने में सफल रही है।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.