कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाल ने कहा है कि "जब फ़रवरी 2020 में कांग्रेस और श्री राहुल गाँधी ने कोरोना महामारी के बारे में चेताया, आगाह किया, तो... मोदी सरकार ने पहले मज़ाक़ उड़ाया,
फिर..
24 फ़रवरी, 2020 को नमस्ते ट्रम्प मनाया,
और..
24 मार्च, 2020 तक मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जबरन गिराया......
#COVID19
2/10
फिर 24 मार्च, 2020 की रात को बगैर बताए घातक लॉकडाउन लगाया...
कांग्रेस ने फिर चेताया, फिर आगाह किया...
बग़ैर इंतज़ाम लॉकडाउन से ग़रीबों मज़दूरों का क्या होगा...
मोदी सरकार ने फिर एक न सुनी।
नतीजा - आजादी के बाद की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी का मंजर सबने देखा
#COVID19
3/10
जब कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों का रेल भाड़ा जमा करवाया और बसों का इंतजाम करवाया...
तो..
मोदी सरकार ने पहले मज़ाक़ उड़ाया,
फिर जा कर कहीं-कहीं रेल का इंतज़ाम करवाया,
और...
यू.पी में तो 1,000 बसों को दिल्ली की सीमा पर ही रुकवाया और मेहनतकशों को पैदल चलवाया।
#COVID19
4/10
जब कांग्रेस ने अस्पताल, दवाई, वेंटिलेटर की माँग उठाई,
तो..
मोदी सरकार ने PM केयर फंड से हज़ारों करोड़ की धनराशि इकट्ठा करवाई,
जब फर्जी वेंटिलेटर देख लोगों ने कहा कि..हिसाब दो,
तो.. RTI कानून से ही PM केयर फंड को छूट करवाई, कहा PM केयर फंड पर नहीं कोई कार्यवाही।
#COVID19
5/10
पिछले एक साल में कोरोना टैक्स के नाम पर जनता से खूब हुई लुटाई...
पर न अस्पताल, न डॉक्टर, न वेंटिलेटर, न वैक्सीन और न दवाई उपलब्ध करवाई...
और...
न ही ₹6,000 की राशि खाते में जमा कराई,
हाँ... कोरोना के नाम पर इश्तिहार-फोटो छपवा मशहुरी बहुत करवाई।
#COVID19
6/10
कांग्रेस और श्री राहुल गाँधी ने फिर चेताया... कोरोना से जंग जीती नहीं गई है,
खतरा टला नहीं है,
दूसरी लहर आएगी...
कोरोना को हराने का पुख़्ता इंतज़ाम कीजिए..
मोदी सरकार ने फिर मज़ाक़ उड़ाया,
कहा कोरोना को तो हमने मार गिराया,
मंत्रियों से भी तूँ-तूँ, मैं-मैं करवाया।
#COVID19
7/10
श्री राहुल गाँधी ने 6 अप्रैल को पत्र लिख फिर चेताया..
कोरोना की दूसरी लहर जारी है,
वैक्सीन की उम्र और शर्तें हटाइए,
सबको वैक्सीन लगाइए,
पूरी दुनिया से वैक्सीन मंगाइये।
मोदी सरकार ने फिर मज़ाक उड़ाया,
कम्पनियों का हमदर्द बताया,
पर अगले दिन ही वैक्सीन आयात खुलवाया।
#COVID19
8/10
मनमोहन सिंह जी ने 11 अप्रैल को पत्र लिख फिर चेताया..
आबादी के 1% को ही अब तक वैक्सीन लगा,
सरकार बताए कि कितने करोड़ वैक्सीन ख़रीद, कब तक लगाएगी,
जरूरी हो तो वैक्सीन बनाने की अनिवार्य लाइसेन्सिंग करें,
विचार तो दूर,
सरकार ने पत्र पढ़े बग़ैर ही सलाह न देने की सलाह दे डाली।
9/10
19 अप्रैल को वैक्सीन की उम्र तो 18 साल कर दी पर क़ीमत का निर्णय अब सरकार नही, वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी करेगी।
यानी अब वैक्सीन मुफ़्त नहीं,
अब वैक्सीन ₹200 में भी नहीं,
अब वैक्सीन की कीमत का निर्णय कम्पनी करेगी,
है ना सचमुच आपदा में अवसर!
मोदी है तो यही मुमकिन है
#COVID19
10/10
अब जब चारों और कोरोना की फैली महामारी है,
अस्पताल बेड, दवाई, वैक्सीन की ना तैयारी है,
बड़बोली बातें, भाषण और रैली देश पर भारी हैं,
तो..
जलती चिताओं की लपटें नहीं दिखती उन्हें?
श्मशान-कब्रिस्तान की सिसकी नही सुनती उन्हें?
क्यों.
आख़िर क्यों सौंप दिया देश इनको हमने?
#COVID19
लेकिन दुखद है कि जिस नेता ने सब से पहले कोरोना के खतरे से चेताया था आज वही कोरोना से पीड़ित है.
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.