जे पी नड्डा का अखिलेश यादव पर आरोप, कहा रामभक्तों पर चलायी गोली
जे पी नड्डा ने सपा पर लगाया बड़ा आरोप। इस आरोप में उन्होंने रामजन्मभूमि और अखिलेश यादव की पार्टी सपा का गहरा रिश्ता बताया।
जे पी नड्डा ने रामजन्मभूमि और उसके इतिहास पर कुशीनगर की जनता का ध्यान आकर्षित करते हुए पूछा कि आखिरकार किसने रामजन्मभूमि पर मंदिर की नींव रखी? उन्होंने सारा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देते हुए कहा कि कई सालो से मंदिर को बनाने के बारे में सोचा जा रहा था।लेकिन हमने ठान लिया था कि मंदिर वहीं बनवाएंगे।
दूसरी ओर जे पी नड्डा ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कटाक्ष किया कि अखिलेश यादव ने रामजनभूमि के भक्तों पर गोली चलाई थी। लेकिन आज वही अखिलेश यादव मंदिर में जा कर बजरंग बली के सामने जा कर घंटी बजा रहें हैं। तो अब पछतावत हॉट क्या जब चिड़िया चूक गई खेत।
वहीं नरेंद्र मोदी और भाजपा के विकास कार्य को गिनाते हुए नड्डा बताते हैं कि किस प्रकार भाजपा के सत्ता में आने के बाद ही रामजन्मभूम में भव्य राममंदिर का निर्माण संभव हो सका, काशी विश्वनाथ का तीर्णोधार हुआ और गंगा घाट से स्नान करके सीधे दर्शन होते हैं।
इतना ही नहीं इन सब के बाद जे पी नड्डा ने मुस्लिम बहनों और माताओं पर भी अपना मत प्रकट किया। उन्होंने मुस्लिम बहनें और तीन तलाक से संबंधित टिपण्णी करते हुए कहा कि, “तेरहवीं शताब्दी से मुस्लिम बहनें तीन तलाक का दर्द सह रही थी।
जबकि बाकी मुस्लिम प्रधान देश जैसे ईरान, इराक, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों में तीन तलाक है ही नहीं जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाकी के भाजपा के नेताओं ने इस काले कानून को खत्म कर दिया।”
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.