नयी दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे
नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे और 15 दिसंबर तक प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
नामांकन पत्र 7 नवंबर से 14 नवंबर तक जमा किए जाएंगे
स्कूटनी 16 नवंबर को होगी और परचा वापस लेने की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी
इस बार तीनों एमसीडी को एक में विलय कर दिया गया है, पहले 272 वार्ड थे, अब 250 वार्ड हैं
दिल्ली में करीब 1 करोड़ 47 लाख मतदाता हैं जो मतदान करेंगे.
213 मतदाता 100 वर्ष की उम्र के हैं। 13665 मतदान केंद्र हैं।
42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जिसमें 21 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं,
104 सीटें सामान्य हैं, जिसमें कोई भी अपनी किस्मत आजमा सकता है, जबकि 104 सीटें सामान्य की महिला के लिए आरक्षित हैं।
आज दिल्ली चुनाव आयोग ने कहा कि वर्तमान एमसीडी का कार्यकाल मई में ही समाप्त हो गया था और समय पर चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी थी, लेकिन संसदीय प्रावधान के कारण केंद्र सरकार के पास जो अधिकार हैं, उसके कारण चुनाव में देरी हुई और समय पर चुनाव नहीं हो सका, अब तीनों MCD एक कर दिए गए है और 272 वार्ड समाप्त हो गए है. अब एक एमसीडी में कुल 250 वार्ड होंगे। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया था कि केवल 68 सीटें एमसीडी के अंतर्गत आती हैं, नई दिल्ली और दिल्ली कैंट एमसीडी के अंतर्गत नहीं आती हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक एमसीडी में एससी के करीब 17 फीसदी वोट हैं और इस हिसाब से, 42 सीटें आरक्षित हैं, जिन में 21 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं और 104 जनरल की है और 104 जनरल की महिलाओं के लिए आरक्षित है और यह 2011 के आंकड़ों पर आधारित है. लगभग 30,000 मतदाता 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं, और आज से आचार संहिता लागू की गई है और अवैध पोस्टर और बैनरों पर पाबंदी लगा दी गयी है। इस बार हर विधानसभा में एक बूथ मॉडल बूथ होगा और एक बूथ पर सिर्फ महिला अधिकारी ही नियुक्त होंगी. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव कराने की बात कही है। चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल होगा और नोटा का भी इस्तेमाल होगा।
मतपत्र में प्रत्याशी के फोटो का प्रयोग किया जाएगा। 11 डीएम नियुक्त किए जाएंगे। पुलिस, एसीपी व अन्य अधिकारी तैनात रहेंगे। 68 रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए जाएंगे। 250 एआरओ नियुक्त किए जाएंगे जबकि 2000 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे। पूरे चुनाव की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक लगा दी गई है। खर्च की राशि 5.75 लाख से बढ़ाकर 8 लाख कर दी गई है। मतदाताओं की सुविधा के लिए 'निगम चिनाओ दिल्ली' नाम का ऐप भी लॉन्च किया गया है। मतदान सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.