हंसराज मीणा (Writer, blogger & Socio- Political Activist with Principle of secularism, Equality, Humanity & Justice. A tribal, Son Of Farmer. Founder of @TribalArmy) ने ट्वीट कर के लक्षद्वीप के एडमिनिस्ट्रेटर प्रफुल्ल पटेल पर हमला बोला है. उन्हों ने उनकी गिरफ्तारी और जेल में डाले जाने की मांग करते हुए उन पर संगीन आरोप लगाये हैं.
उधर पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है. राहुल गाँधी से लेकर विपक्ष के दुसरे नेता सरकार को लगातार निशाने पर ले रहे हैं और सरकार से प्रफुल्ल पटेल के तुगलकी फरमान को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. कुछ लोग इस को सरकार का मास्टर स्ट्रोक बता रहे हैं. उन का मानना है कि यह मामला मुसलमानों से जुड़ा है, इस लिए सरकार को यह और भी सूट करता है. उन का कहना है कि कोरोना और मौतों को लेकर के विवादों में घिरी सरकार इस मुद्दे को और आगे ले जाना चाहती है ताकि असली मुद्दे से लोगों का ध्यान भटक जाये.
आदिवासी सांसद मोहन डेलकर मौत मामले में प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। यह वही शख्स है जिन्हें लक्षद्वीप में एडमिनिस्ट्रेटर बनाकर भेजा। उसके बाद उन्होंने वहाँ तुगलकी फरमान जारी किया, जिसका कड़ा विरोध हो रहा है। इसे बर्खास्त करके जेल में डाला जाए। #TogetherWithLakshadweep
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) May 27, 2021
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले पर लक्षद्वीप के पूर्व सांसद हमदुल्लाह सईद ने कांग्रेस के लक्षद्वीप के प्रभारी श्री तारिक़ अनवर से भी बात की है. ज्ञात रहे की इस वक़्त लक्षद्वीप से एनसीपी नेता फैज़ल सांसद हैं और वह दूसरी बार जीत कर सांसद पहुंचे हैं.
लक्ष्यद्वीप में 99% मुस्लिम, आदिवासी आबादी को गुलाम बनाने, आजीविका व संस्कृति को खत्म करने और प्राकृतिक सौंदर्य को तबाह करने वाला तुगलकी फरमान जारी हुआ है। मैं इस साज़िश का कड़ा विरोध दर्ज करता हूँ। लक्ष्यद्वीप एडमिनिस्ट्रेटर प्रफुल्ल पटेल को तत्काल हटाया जाए। #LetLiveLakshadweep
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) May 28, 2021
वहीं हंसराज ने ट्वीट कर के लिखा है " आदिवासी सांसद मोहन डेलकर मौत मामले में प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। यह वही शख्स है जिन्हें लक्षद्वीप में एडमिनिस्ट्रेटर बनाकर भेजा। उसके बाद उन्होंने वहाँ तुगलकी फरमान जारी किया, जिसका कड़ा विरोध हो रहा है। इसे बर्खास्त करके जेल में डाला जाए। #TogetherWithLakshadweep
उन्हों ने अपने ट्वीट में आगे कहा है कि "लक्ष्यद्वीप में 99% मुस्लिम, आदिवासी आबादी को गुलाम बनाने, आजीविका व संस्कृति को खत्म करने और प्राकृतिक सौंदर्य को तबाह करने वाला तुगलकी फरमान जारी हुआ है। मैं इस साज़िश का कड़ा विरोध दर्ज करता हूँ। लक्ष्यद्वीप एडमिनिस्ट्रेटर प्रफुल्ल पटेल को तत्काल हटाया जाए। #LetLiveLakshadweep
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.