यह OBC का मामला नहीं है, PM मोदी और अडानी के रिश्ते का मामला है, जवाब सरकार दे 20 हज़ार करोड़ किस का है? राहुल गांधी
आज राहुल गांधी ने अपनी सदस्यता रद्द होने के बाद पहली बार मीडिया से बात चीत की। उन्होंने एक बार फिर अडानी पर हमला बोला। उन्हों ने कहा कि अडानी और pm मोदी का रिश्ता नया नहीं हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पब्लिक प्रूफ हैं मैं ने संसद में दिखाया और pm मोदी और अडानी के रिश्ते के बारे में यह सवाल मैं ने पुछा। मेरी स्पीच स्पंच की गयी। मैंने स्पीकर को लिखा। रूल की कॉपी भेजी। मेरे बारे में झूठ बोला गया, राहुल गांधी ने कहा।
उन्हों ने कहा कि मेरे ऊपर आरोप लगा और बीजेपी के मंत्रियों ने आरोप लगाया कि मैं ने विदेशी ताक़तों से मदद मांगी। किसी मेंबर पर आरोप लगता है तो जवाब देने का हक़ उसे को हासिल है और यह क़ानून है। मैं ने दो चिट्ठी लिखी कोई जवाब नहीं। मैं स्पीकर से जवाब न मिलने के बाद मिला, उन को रूल का हवाला दिया। वह मुस्कुराते हैं, बोलते हैं मैं नहीं कर सकता। सवाल पूछना बंद नहीं होगा, राहुल गांधी ने कहा। मोदी और अडानी का रिश्ता क्या है, 20 हज़ार करोड़ किस के हैं, यह सवाल जारी रहेगा। मैं देश के लिए लड़ रहा हूँ और लड़ता रहूँगा यह सच्चाई है, और जनता के बीच जाऊंगा।
मेरा नाम सावरकर नहीं, मेरा नाम गांधी है, गांधी माफ़ी नहीं मांगता: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि बीजेपी के दिमाग में देश अडानी है और अडानी देश है। उन्होंने कहा कि जब अडानी के बारे में सवाल पूछा गया तो बीजेपी-BJP के लोगों ने कहा कि अडानी पर हमला देश पर हमला है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र को बचाने का सवाल है और इस के लिए लड़ाई जारी रहेगी, राहुल गांधी ने कहा। राहुल गांधी ने कहा मुझे जेल में डालो उस के लिए तैयार हूं। राहुल गांधी ने बार बार कहा कि 20 हज़ार करोड़ किस के हैं इस का जवाब देना होगा।
OBC का अपमान, डिसक्वॉलिफिकेशन एंटी नेशनल ऐसे आरोपों से कुछ नहीं होगा, जवाब दो 20 हज़ार करोड़ किस के हैं, जवाब तो देने होगा। राहुल गांधी ने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा कि अगर बीजेपी के लिए कोई पत्रकार काम करता है तो बीजेपी का सिंबल सीने पर लगा कर आये। सदस्यता रद्द होने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि राहुल सोचता है मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफ़ी नहीं मांगता। स्पीकर अगर प्रोटेक्ट नहीं करेंगे और बोलने का अवसर नहीं देंगे तो कौन देगा? इस देश में लोकतंत्र को बीजेपी ने खत्म कर रही हैं। संस्थानों पर हमले इस लिए हो रहे हैं ताकि बीजेपी अडानी के बारे में सवाल न पूछा जाये, बीजेपी अडानी को क्यों प्रोटेक्ट कर रही है, बीजेपी बताये, बीजेपी को PM मोदी को प्रोटेक्ट करना चाहिए लेकिन वह अडानी को प्रोटेक्ट कर रही है, राहुल गांधी ने कहा।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.