भगवा कपड़ों की को बदनाम करने का प्रयास, नफरत के सौदागरों ने बिहार में मस्जिद पर लगाया भगवा झंडा,प्रशासन मौन
रामनवमी के जुलूस के दौरान देश में अलग-अलग जगहों पर हिंसा देखने को मिली. जहां रामनवमी के जुलूस के दौरान चार सूबों में संप्रदायिक हिंसा हुई तो गुजरात में एक की मौत हुई और मध्य प्रदेश में 77 लोगों को अरेस्ट किया गया. तीन जगहों पर कर्फ्यू भी लगाया गया.
रामनवमी के जुलूस के दौरान मस्जिद के गेट पर चढ़कर भगवा झंडा फहरा दिया.
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) April 11, 2022
तस्वीरें बिहार में मुजफ्फरपुर के मोहम्मदपुर गांव की हैं. पुलिस ने कहा- जाँच चल रही है, अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. pic.twitter.com/5t9jh3IxgO
इस दौरान एक तस्वीर बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है. Utkarsh Singh
@UtkarshSingh_ के ट्वीट के अनुसार तस्वीर बिहार के मुजफ्फरपुर के गांव मोहम्मदपुर की है, जहां मस्जिद के गेट पर रामनवमी जुलूस के दौरान उपद्रवियों ने भगवा झंडा फहरा दिया.
वह भगवा झंडा फहराते हुए साफ देखे जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं की है, जबकि वीडियो में सारे के सारे भगवाधारी भगवा कपड़े को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं और मस्जिद के गेट पर चढ़कर के भगवा झंडा लहरा रहे हैं. Utkarsh Singh@UtkarshSingh_ ने पूछा है कि पुलिस ने कहा है कि जांच चल रही है अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
अब प्रश्न यह पैदा होता है कि आखिर यह कौन लोग हैं जो भगवा झंडे को बदनाम कर रहे हैं, और भगवा चोले की आड़ में भगवा को दुनियाभर में बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं.
Utkarsh Singh
@UtkarshSingh_
रामनवमी के जुलूस के दौरान मस्जिद के गेट पर चढ़कर भगवा झंडा फहरा दिया.
तस्वीरें बिहार में मुजफ्फरपुर के मोहम्मदपुर गांव की हैं. पुलिस ने कहा- जाँच चल रही है, अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.