गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले के बीच बीजेपी घिरती नज़र आ रही है. कांग्रेस पार्टी ने PM मोदी पर निशाना साधा है. पार्टी के सीनियर लीडर संजय निरुपम ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार वार किया है. उन्हों ने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि उन्हें याद रखना चाहिए कि एक दिन उन्हें भी वाराणसी जाना है.
DGP Gujrat saying that North Indians are going for festivals to their home town and not being forced to leave.Its big lie.Diwali & Chhath holidays will start after one month.Not now.#BJP is forcing them to flee and defaming Congress MLA.
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) October 8, 2018
Modiji,stop this parochial politics.
उन्हों ने इस मामले में गुजरात डीजीपी के बयान को भी झूठ करार दिया है. संजय निरुपम ने एक ट्वीट में कहा, "गुजरात के डीजीपी कहते हैं कि उत्तर भारतीय त्योहार मनाने घर जा रहे हैं और उन पर कोई दबाव नहीं है, लेकिन ये एक बड़ा झूठ है, दीवाली और छठ की छुट्टियां एक महीने के बाद शुरू होती हैं अभी नहीं, बीजेपी इन्हें भागने पर मजबूर कर रही है...और कांग्रेस के विधायकों को बदनाम कर रही है, मोदी जी इस राजनीति को बंद करिए."
बता दें कि गुजरात में रह रहे बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूरों और कामगारों पर पिछले दो तीन दिनों में हमले की खबरें आईं है. इसके बाद बड़ी संख्या में ये लोग गुजरात से पलायन कर रहे हैं. आज तक के अनुसार गुजरात में बिहार और यूपी के लोगों को शहर छोड़ने की कथित तौर पर धमकी दी गई.
इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत तब हुई जब गुजरात के साबरकांठा में 14 महीने की एक बच्ची से रेप की खबर आई. इस घटना की शुरुआती जांच से पता चला कि रेप का आरोपी बिहार का एक 20 साल का युवक है. स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिलते ही कई जगहों पर बिहार के लोगों पर हमले शुरू हो गये.
इस बीच गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा ने कहा है कि उत्तर भारतीयों पर हमले के मामले में अबतक 6 जिलों से 324 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और हिंसा के 42 मामले दर्ज किये गये हैं.
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.