बैक फायर कर गया शाहीन बाग़, इतने वोटों से आगे हैं अमानतुल्लाह खान
Delhi Election Result LIVE: जीत से गदगद AAP जश्न में जुटी, संजय सिंह बोले- जीत गया हिन्दुस्तान
बिजली स्वास्थ्य शिक्षा सड़क पोलूशन रोड महंगाई और राजधानी के मुद्दों से दूर हटकर शाहीन बाग, देश के गद्दारों को जूते मारो।।। कमल इतना तेज दबाना की करंट शाहिनबाग तक जाए, शाहीन बाग संयोग नहीं प्रयोग है। जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली की जनता ने करारा जवाब शुरुआती रुझानों में दिया है। 4:30 घंटे के रुझान यह बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी इन मुद्दों पर पूरी तरह से विफल हुई है और दिल्ली की जनता ने शिक्षा स्वास्थ्य रोड सड़क जैसे मुद्दों पर वोट किया है और शाहीन बाग का करंट इतना तेज लगा है कि ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान एक बार फिर रिकॉर्ड वोटों से जीत की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं और अब तक वह 65000 वोटों की बढ़त बना चुके हैं
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election Results 2020) के नतीजे मंगलवार को आ रहे हैं। ऐसे में लोगों की नजर दिल्ली की 8 मुस्लिम बहुल विधानसभा सीटों पर है। दिल्ली में इन सीटों पर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। ओखला विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले शाहीन बाग में तो पिछले 58 दिनों से महिलाएं रात-दिन धरने पर बैठी हैं। बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार में शाहीन बाग को मुद्दा बनाया था तो अरविंद केजरीवाल ने मुस्लिम बहुल इलाकों से पूरे चुनाव प्रचार में दूरी बनाकर रखी थी। वहीं, कांग्रेस शाहीन बाग के समर्थन में खड़ी रही थी।
दिल्ली में मुस्लिम बहुल सीटें
13 राउंड पूरे होने के बाद 72000 वोट से आगे चल रहा हूँ।
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) February 11, 2020
दिल्ली की सियासत में मुस्लिम मतदाता 12 फीसदी के करीब हैं। दिल्ली की कुल 70 में से 8 विधानसभा सीटों को मुस्लिम बहुल माना जाता है, जिनमें बल्लीमारान, सीलमपुर, ओखला, मुस्तफाबाद, चांदनी चौक, मटिया महल, बाबरपुर और किराड़ी सीटें शामिल हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में 35 से 60 फीसदी तक मुस्लिम मतदाता हैं। साथ ही त्रिलोकपुरी और सीमापुरी सीट पर भी मुस्लिम मतदाता काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं।
ओखला:
live- ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्ला बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं। 13 राउंड की मतगणना के बाद अमानतुल्ला खान करीब 65000 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
दिल्ली की ओखला की सीट पर AAP के मौजूदा विधायक अमानतुल्ला खान के सामने कांग्रेस से पूर्व विधायक परवेज हाशमी मैदान में है। वहीं, बीजेपी से ब्रह्म सिंह किस्मत आजमा रहे हैं। 2015 में AAP ने यहां पर जीत दर्ज की थी। शुरुआती रुझान में अमानतुल्ला खान पीछे चल रहे हैं।
मटिया महल:
Live- आम आदमी पार्टी के शोएब इकबाल काफी आगे चल रहे हैं।
मटिया महल सीट से AAP से शोएब इकबाल तो कांग्रेस के एम मिर्जा आमने-सामने हैं तो बीजेपी से रविंदर गुप्ता किस्मत आजमा रहे हैं। 2015 में इस सीट पर आम आदमी पार्टी से असीम अहमद ने जीत दर्ज की थी। आम आदमी पार्टी के शोएब इकबाल आगे चल रहे हैं।
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.