ओखला के सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के नेता व जाकिर नगर वेस्ट आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष शकील अहमद सैफी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी है. शकील सैफी ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा है कि हम माननीय श्री अरविंद केजरीवाल जी के आभारी हैं कि उन्होंने देश की राजनीति में दबे कुचले लोगों को उनका उचित स्थान दिलाने के लिए अच्छे प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी के आने के बाद जिस तरह से भारतीय राजनीति में एक बड़ा बदलाव आया है वह अत्यंत सराहनीय है और यह दबे कुचले शोषित पीड़ित और समाज के वंचित लोगों के लिए एक अच्छी शुरुआत है.
श्री Shakeel Ahmad Saifi ने आगे कहा कि हम अरविंद केजरीवाल जी के आभारी हैं कि उन्होंने ओखला को अमानतुल्लाह खान जैसा जुझारू और जनता के मुद्दों की समझ रखने वाला नेता दिया. उन्होंने कहा कि Amanatullah Khan ने जिस तरह से ओखला के विकास के लिए काम किया है वह अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने कहा कि वह फ्रीडम फाइटर फाउंटेन हो या फिर ग्रीनरी या इलाक़े की सफाई या फिर रोडो का निर्माण. ओखला को लेकर अमानतुल्लाह खान ने कई माइलस्टोन तय किए हैं. उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कह सकते कि हमने 100 फीसद कामयाबी हासिल कर ली है लेकिन हम इतना जरूर कह सकते हैं कि हम 100 फीसद कामयाबी की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और आने वाले दिनों मे इसी प्रगति से काम जारी रखेंगे, जिससे केजरीवाल जी का ओखला को विकसित करने का सपना पूरा हो सके.
ताज़ातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए आप वतन समाचार की वेबसाइट पर जा सक हैं :
https://www.watansamachar.com/
उर्दू ख़बरों के लिए वतन समाचार उर्दू पर लॉगिन करें :
http://urdu.watansamachar.com/
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें :
https://www.youtube.com/c/WatanSamachar
ज़माने के साथ चलिए, अब पाइए लेटेस्ट ख़बरें और वीडियो अपने फ़ोन पर :
आप हमसे सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं- ट्विटर :
https://twitter.com/WatanSamachar?s=20
फ़ेसबुक :
यदि आपको यह रिपोर्ट पसंद आई हो तो आप इसे आगे शेयर करें। हमारी पत्रकारिता को आपके सहयोग की जरूरत है, ताकि हम बिना रुके बिना थके, बिना झुके संवैधानिक मूल्यों को आप तक पहुंचाते रहें।
Support Watan Samachar
100 300 500 2100 Donate now
Enter your email address to subscribe and receive notifications of latest News by email.